img

दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक की टक्कर से 9 लोगों की मौत

img

उत्तर प्रदेश॥ जिले बाराबंकी में आज एक बड़ा खौफनाक हादसा हो गया। दरअसल, देवा थाना क्षेत्र किसान पथ पर बाबुरहिया गांव के निकट 7 अक्टूबर सवेरे किसान पथ पर एक बड़ी दुर्घटना हो गई। जिसके बाद चारों ओर चीखपुकार मच गई।

accident

जानकारी के मुताबिक बस में कई यात्री सवार थे। अभी तक नौ लोगों की मृत्यु की सूचना है। हालांकि आशंका जताई जा रही है कि ये संख्या अभी और बढ़ सकती है। मामले में पुलिस ने कहा कि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है।

खतरनाक टक्कर में उड़ गए बस और ट्रक के परखच्चे

देवा कोतवाली क्षेत्र की माती चौकी अंतर्गत ग्राम बबुरिया से होकर निकले किसान पथ पर आज सवेरे 4:45 बजे दिल्ली से सवारी लेकर आ रही एक बस की उल्टी दिशा से आ रहे एक ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि बस व ट्रक के परखच्चे उड़ गए। चारों ओर चीख-पुकार की आवाज से किसान पथ का सन्नाटा टूटने लगा।

Related News