
वाराणसी,18 जून। केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम नौ वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा की ओर से चलाए जा रहे महासंपर्क अभियान में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल वाराणसी में दो दिन प्रवास पर रहेंगे। प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री काशी क्षेत्र के तीन लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। रविवार को काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने बताया कि काशी क्लस्टर अंतर्गत चार लोकसभा क्षेत्रों में से 03 लोकसभा क्षेत्रों में क्रमशः भदोही, मछलीशहर एवं चंदौली में केंद्रीय मंत्री 19 व 20 जून को बतौर मुख्य अतिथि जनसभा में शामिल होंगे।
क्षेत्र अध्यक्ष पटेल ने बताया कि वाराणसी लोकसभा की जनसभा 26 जून को जगतपुर इंटर कॉलेज में प्रस्तावित है। इस जनसभा को बतौर मुख्य वक्ता प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संबोधित करेंगे। पार्टी के काशी क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवरतन राठी ने बताया कि केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल 19 जून को भदोही स्थित अभोली पावर हाउस के पास दिन में 12 बजे, इसके बाद मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र के जलालपुर स्थित बयालसी महाविद्यालय में अपरान्ह 03 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।
तत्पश्चात केन्द्रीय मंत्री बघेल उसी दिन शाम को 6.30 बजे चंदौली लोकसभा अंतर्गत चिरईगांव ब्लाक के पीछे महादेव पीजी कॉलेज में प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर सहित चंदौली लोकसभा क्षेत्र के सभी विधान सभाओं के विधायक मौजूद रहेंगे।
नवरतन राठी के अनुसार केंद्रीय मंत्री बघेल 20 जून को दिन में 12 बजे वाराणसी के सिगरा, गुलाबबाग स्थित पार्टी कार्यालय में कैंट विधानसभा के संयुक्त मोर्चे के सम्मेलन का संबोधित करेंगे। इसके बाद चंदौली के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां अपराह्न चार बजे से महेंद्र टेक्निकल कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।