लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में एक महीने से कम का वक्त बचा है। ऐसे में यूपी चुनाव को लेकर सियासी गहमागहमी तेज हो चुकी है। इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने दूसरे चरण के 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इस दौरान मायावती ने चुनाव के लिए बसपा कार्यकर्ताओं के लिए एक नारा भी दिया।
शनिवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दूसरे चरण के 55 में से 51 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। बसपा अध्यक्ष ने कार्यकार्ताओं के लिए एक नया नारा भी दिया। मायावती ने कहा हर पोलिंग बूथ को जिताना है,BSP को सत्ता में लाना है। मायावती ने बसपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि 2022 चुनाव में बसपा सरकार के लिए मेहनत करें। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रचार करें।