
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर राजनितिक पार्टियों सरगर्मियां बढ़ चुकी है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। बड़े नेताओं के दलबदल को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की छोटू बहू अपर्णा यादव आज भाजपा में शामिल हो गई हैं। बता दें, मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव के भाजपा में शामिल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक, अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। अपर्णा यादव दिल्ली बीजेपी दफ्तर में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, यूपी डिप्टी CM केशव मौर्य और दयाशंकर सिंह मौजूद रहे। अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल होने से भाजपा को बड़ा लाभ मिलेगा।
बता दें, मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम यादव के भाजपा में शामिल होने के बाद इंटरनेट मीडिया पर मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भी भाजपा में शामिल होने की चर्चा तेज थी। जिन चर्चाओं पर अब विराम लग गया है। अपर्णा लखनऊ की कैंट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हो सकती हैं। बता दें, अपर्णा, मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं।