लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से उतारने के बाद समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी विधान सभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस चुनाव में पूर्व और वर्तमान मुख्यमंत्री आमने-सामने मैदान में लड़ेंगे। अखिलेश यादव पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ और केशव मौर्य के ऐलान के बाद अब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने भी चुनाव लड़ने का मन बनाया है। फिलहाल किस सीट पर चुनाव लड़ेंगे इस पर मंथन जारी है। फिलहाल, अखिलेश यादव आजमगढ़ से समाजवादी पार्टी के सांसद हैं और विधानसभा चुनाव में किस सीट से अपनी किस्मत आजमाएंगे, इस पर फैसला होना बाकी है।
बीते दिनों खुद अखिलेश ने भी कहा था कि अगर पार्टी तय करेगी तो वह विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। सूत्रों के अनुसार, अखिलेश यादव पूर्वांचल या मध्य यूपी के किसी सीट से तीसरे और चौथे चरण के चुनाव में मैदान में उतर सकते हैं। बताया जा रहा है कि अखिलेश आजमगढ़, गाजीपुर, सैफई या मैनपुरी विधान सभा सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं।