लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर राजनितिक पार्टियों सरगर्मियां बढ़ चुकी है। उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव में एक महीने से भी कम का वक्त बचा है। जेल में बंद बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) की पत्नी शाहिस्ता परवीन प्रयागराज शहर पश्चिमी सीट से एआईएमआईएम (AIMIM) की उम्मीदवार होंगी।
बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmed) का प्रयागराज की शहर पश्चिमी सीट से पुराना नाता है। पांच बार के विधायक रहे अतीक इस सीट से निर्वाचित हुए थे। अतीक फूलपुर सीट से सांसद भी रहे। शाहिस्ता परवीन के इस सीट पर उम्मीदवार होने से कांटे की टक्कर होने की उम्मीद जताई जा रही है।
अतीक अहमद (Atique Ahmed) के अहमदाबाद जेल जाने के बाद पत्नी शाहिस्ता परवीन ने एआईएमआईएम (AIMIM) ज्वाइन की थी। तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि बाहुबली अतीक खुद या उनके परिवार का कोई सदस्य इस सीट से चुनावी मैदान में उतर सकता है। आखिरकार अब उनकी पत्नी शाहिस्ता परवीन इस सीट से एआईएमआईएम (AIMIM) की उम्मीदवार होने जा रही हैं।