Prabhat Vaibhav,Digital Desk : देहरादून रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा मच गया जब गोरखपुर जाने वाली राप्ती गंगा एक्सप्रेस (15006/15005) के जनरल कोच में एक युवती ने एक यात्री पर छेड़छाड़ का आरोप लगा दिया। युवती के चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके साथ मौजूद भाई ने गुस्से में आकर आरोपी यात्री से भिड़ंत कर ली। दोनों के बीच गाली-गलौज और धक्का-मुक्की हुई, जिससे कोच में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस (जीआरपी) मौके पर पहुंची। पुलिस ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। बताया जा रहा है कि युवती और उसका भाई बाद में दूसरे कोच से रवाना हुए।
सीट पाने की मारामारी में मचा कोहराम
दीपावली और भाईदूज खत्म होने के बाद लोग अब छठ पूजा मनाने अपने घर लौट रहे हैं। ऐसे में गुरुवार को राप्ती गंगा ट्रेन के आने से पहले ही देहरादून स्टेशन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी थी। दोपहर करीब 2:15 बजे ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर आई, यात्रियों की भीड़ जनरल कोच की तरफ दौड़ पड़ी।
हर कोई सीट पाने की कोशिश में था — कोई आपात खिड़की से, तो कोई रेलवे ट्रैक की ओर से प्रवेश द्वार से ट्रेन में घुसने लगा।
जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने लाठियां फटकारकर भीड़ को संभालने की कोशिश की, मगर हज़ारों की भीड़ के सामने व्यवस्था नाकाफी साबित हुई। सवा तीन बजे तक ट्रेन के रवाना होने से पहले तक धक्का-मुक्की और बहस का माहौल बना रहा।
भीड़ नियंत्रण की नहीं रही पुख्ता व्यवस्था
रेलवे प्रशासन को पहले से अंदाजा था कि त्योहारों के बाद गोरखपुर रूट पर भारी भीड़ रहेगी, फिर भी किसी तरह की अतिरिक्त व्यवस्था नहीं की गई। केवल जीआरपी और आरपीएफ के सुरक्षाकर्मी ही भीड़ संभालने में लगे रहे।
बाकी ट्रेनों में भी यात्रियों का सैलाब
देहरादून से चलने वाली लिंक, जनता, उपासना और जनशताब्दी जैसी ट्रेनों में भी यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली। हर ट्रेन में घर लौटते लोगों का तांता लगा रहा।
रोडवेज की बसों में आधी सवारी, डग्गामार बनी वजह
भाईदूज के दिन रोडवेज बसों में केवल 50% सवारियां ही बैठीं। वहीं, ऑनलाइन टिकट बुकिंग भी सामान्य दिनों जैसी ही रही। अधिकारियों का कहना है कि डग्गामार बसों की अधिकता से यात्रियों का झुकाव उनकी ओर बढ़ गया है।
सुविधाओं की कमी के कारण भी लोग रोडवेज बसों से दूरी बना रहे हैं।
ग्रामीण डीपो के सहायक महाप्रबंधक प्रतीक जैन ने बताया कि किसी भी रूट पर अतिरिक्त बसें नहीं चलाई गईं क्योंकि यात्रियों की संख्या सामान्य रही। हालांकि, शनिवार और रविवार को भीड़ बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए रोडवेज ने बसें रिजर्व में रखी हैं।
पुलिस का बयान
जीआरपी थानाध्यक्ष सतीश चंद घिल्डियाल ने बताया कि राप्ती गंगा ट्रेन में छेड़छाड़ का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। सीट को लेकर दो पक्षों के बीच झड़प जरूर हुई थी, जिसे शांत कराकर सुलझा दिया गया है।\




