उत्तराखंड।। ऋषिकेश जिले में डोईवाला थाना क्षेत्र तहत लच्छीवाला पंप के पीछे रेलवे पटरी के पार जंगल से पुलिस ने एक शख्स की लाश बरामद हुई।
मामले में पुलिस ने बताया कि आज सवेरे खबर मिली थी लच्छीवाला पेट्रोल टंकी के पीछ रेल की पटरी के पार जंगल में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इस पर जांच अफसरों ने पेट्रोल पम्प के पीछे रेलवे ट्रैक के पार जंगल की ओर 200 मीटर अन्दर एक व्यक्ति का शव बरामद किया।
मौके पर मृतक की शिनाख्त अशोक ठकुरी पुत्र फतेह सिंह (45) रहने वाले नया गांव लच्छीवाला थाना डोईवाला देहरादून के रूप में हुयी। घटनास्थल पर परिवारजन व अन्य ग्रामवासी मौजूद थे।
इस प्रकरण में घर के सदस्यों ने बताया कि अशोक उपरोक्त मंदबुद्धि था। शव को पहली देखने से ऐसा लगता है कि मृतक की मृत्यु किसी जंगली जानवर के हमला करने से हुई है। लाश की पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।