देहरादून। उत्तराखंड में 17 और 18 अक्टूबर को हुई भीषण बारिश की वजह से आई आपदा में तबाह हुए घरों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। बुधवार को आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से जो रिपोर्ट जारी की गयी है उसके मुताबिक आपदा में पूरी तरह नष्ट हुए घरों की संख्या बढ़कर 232 तक पहुंच गई है।
आपदा प्रबंधन विभाग के आंकड़ों पर गौर करें तो इस आपदा में मरने वालों की संख्या 77 है जबकि 24 लोग जख्मी हुए हैं। वहीं पांच लोग अभी भी लापता हैं। अधिकारियों ने बताया कि हैवी बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हुए भवनों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। मंगलवार की रिपोर्ट में आपदा में तबाह घरों की संख्या 224 थी जो अब बढ़कर 232 तक पहुंच गई है।
विभाग के सचिव एसए मुरुगेशन के मुताबिक आपदा पीड़ित लोगों को मुआवजा देने की प्रक्रिया जल्द आरंभ कर दी जाएगी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा के बाद से ही लगातार प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भी मृतकों के परिजनों को जल्द से जल्द मुआवजा देने के निर्देश दिए हैं।