img

राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल |

img

नई दिल्ली, 24 अगस्त। छत्तीसगढ़ में सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल छत्तीसगढ़ में सरकार के भीतर भागीदारी को लेकर पार्टी के भीतर अंतर्कलह की बात सामने आई थी, जिसके बाद कांग्रेस आला कमान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंह देव को दिल्ली तलब किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राहुल गांधी से मिलने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। सूत्रों की मानें तो छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया से भी आला कमान मुलाकात कर सकता है। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि मुख्यमंत्री के साथ राहुल गांधी की यह बैठक तकरीबन एक महीने पहले ही तय थी। इस बैठक के दौरान प्रदेश में सत्ता में भागीदारी को लेकर फॉर्मूले पर बात की जाएगी।

Related News