Forests Burning in Nainital News : अप्रैल माह की शुरुआत में ही धधकने लगे जंगल, लापरवाही

img

नैनीताल। वन विभाग की ओर से वनाग्नि को रोकने के लिए ‘कंट्रोल बर्निंग’ बेहद सीमित नजर आ रही है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय के निकट खुर्पाताल-रूसी बाइपास क्षेत्र में और हल्द्वानी रोड पर दोगांव-भेड़िया पखांण क्षेत्र के सामने बलौट के पास के जंगल में बड़ी आग लगी हुई नजर आयी।

उक्त दोनों जगह व खासकर बलौट के पास के जंगल से आग बहुत तेजी से धधकती रही और इसका धुआं आसमान तक उठता नजर आया। यहां भेड़िया पखांण क्षेत्र के नीचे का जंगल भी पहले ही आग से जल चुका है।

 

Related News