PM Modi Uttarakhand Election Campaign : पीएम मोदी आज उत्तराखंड में, बीजेपी के चुनाव प्रचार की करेंगे शुरुआत

img

देहरादून/रुद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज यानि मंगलवार को रुद्रपुर में जनसभा से उत्तराखंड में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री का देवभूमि उत्तराखंड आगमन पर स्वागत किया है। प्रधानमंत्री की जनसभा को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

किच्छा बाई-पास मार्ग पर स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रैली को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 11 बजे रुद्रपुर पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रैली में भीड़ जुटाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित पार्टी के बड़े नेता शामिल होंगे।

रैली स्थल पर सुबह से कार्यकर्ता आने लगे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट में कहा है कि सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक, देश के धार्मिक स्थलों का पुनरुद्धार कर मां भारती के गौरव का अभिवर्धन करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का देवभूमि उत्तराखण्ड की पवित्र धरा पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि रैली में बड़ी संख्या में आमजन प्रधानमंत्री को सुनने लिए आज आ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आगमन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता भी उत्साहित है। उत्तराखंड से प्रधानमंत्री का लगाव है और उत्तराखंड के लोग प्रधानमंत्री को अपने घर का मानते हैं।

पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर ऊधमसिंह नगर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। कार्यक्रम वाले रूट पर बेरिकेड लगाकर पुलिस बल तैनात किया गया है। मैदान के पीछे वाली गंगापुर रोड को जीरो जोन घोषित किया है। साथ हीं आस-पास के सभी दुकानों को बंद किया गया है। एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने बताया कि कार्यक्रम के लिए पांच एसपी, 12 एडिशनल एसपी, 16 सीओ, पांच पीएसी की कंपनियां सहित अन्य फोर्स भी तैनात है। बैग स्कैनर सहित अन्य सुरक्षा इंतजाम है। सुरक्षा के कारणों से ट्रैफिक भी डायवर्ट किया गया है।

रुद्रपुर में नो ड्रोन जोन

प्रधानमंत्री के रुद्रपुर में जनसभा कार्यक्रम के लिए ऊधमसिंह नगर पुलिस ने किच्छा और रुद्रपुर में ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन जारी किया है। सुरक्षा को देखते एंटी ड्रोन यूनिट को तैनात किया गया है, जोकि किसी संदिग्ध ड्रोन के दिखने पर उसे हवा में हो मार गिराएगा।
 

Related News