img

Sherwood College Golden Jubilee Celebration: 50 साल के बाद शेरवुड कॉलेज लौटे 1975 बैच के पूर्व छात्र, भव्य व भावपूर्ण स्वागत

img

नैनीताल, 24 अप्रैल। नैनीताल के प्रतिष्ठित शेरवुड कॉलेज में गुरुवार को वर्ष 1975 बैच के पूर्व छात्रों का 50 वर्ष बाद विद्यालय आगमन का स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास, भावुकता और प्रेरणादायक क्षणों के साथ मनाया गया। समारोह की शुरुआत विद्यालय के मुख्य द्वार पर कॉलेज कैप्टन, हैड गर्ल, कॉलेज प्रिफैक्ट्स और वरिष्ठ अध्यापकों द्वारा पूर्व छात्रों के भव्य व भावपूर्ण स्वागत से हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके पश्चात पूर्व छात्र विद्यालय में पहुंचे जहां प्रार्थना सभागार में प्रधानाचार्य अमनदीप संधू ने उनका औपचारिक स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने सभी पूर्व छात्रों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। तत्पश्चात् पूर्व छात्रों ने पूरे विद्यालय का भ्रमण किया और अपने छात्र जीवन की पुरानी यादों में खोते हुए भावुक हो उठे। 

मध्याह्न में सभी पूर्व छात्र वर्तमान छात्रों के साथ भोजन में शामिल हुए। इसके बाद विद्यालय के वैस्टन सेंटर सभागार में एक प्रेरणात्मक सत्र का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व छात्रों ने विद्यार्थियों से अपने जीवन के संघर्षों और सफलताओं को साझा किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संबोधित करने वालों में 1975 बैच के कॉलेज कैप्टन करनजीत सिंह बच्चल, जिन्हें देश में आलू बीज उत्पादन के लिए जाना जाता है।

कैप्टन सुनील डेविट (अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित), कैप्टन जतिंदर गिल (दक्षिण एशिया प्रमुख, शिपिंग फिडर ऑपरेटर कंपनी), संजय सूद (आईआईटी दिल्ली, प्रमुख स्टील कारोबारी), कैप्टन जेएस ढिल्लन, सुखजीत सिंह भट्टी (जिन्हें ‘पोटैटो किंग ऑफ इंडिया’ कहा जाता है) एवं कोमोडोर दीपक पंत (भारतीय नौसेना) शामिल रहे। इस अवसर पर पूर्व छात्रों ने अपने सहपाठी कैप्टन प्रताप सिंह (महावीर चक्र, मरणोपरांत, भारतीय थल सेना) की स्मृति में ‘वैस्ट जिमनास्ट ट्रॉफी’ विद्यालय के प्रधानाचार्य अमनदीप संधू, कॉलेज कैप्टन उत्कर्ष साह और जिमनास्टिक कैप्टन अनुग्रह मित्तल को समर्पित की। 

समारोह के समापन पर प्रधानाचार्य श्री संधू ने कहा कि 1975 बैच के पूर्व छात्रों ने विद्यालय और नैनीताल का नाम देश-दुनिया में रोशन किया है। उन्होंने सभी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय और छात्रों से जुड़े इस मधुर संबंध के लिए आभार व्यक्त किया। इस गरिमामयी समारोह में विद्यालय के सभी छात्र, अध्यापक और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
 

Related News