अमरोहा. उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहाँ घर से 7 दिन से लापता महिला का शव पडोसी के शौचालय के गटर में मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के परिजन महिला की तलाश के लिए पुलिस की मदद ली पुलिस की तलाश में खुलासा करते हुए महिला के शव को निकला गया पोस्टमार्टम को भेज दिया है आरोपी पड़ोसी हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें की मामला अमरोहा जनपद ने रजबपुर थाना क्षेत्र के फ्ययाज नगर गांव का हैं यहा से 60 वर्षीय राजेश देवी पत्नी वेदपाल सिंह बीते छह दिसंबर से लापता थी ।जिसकी गुमशुदगी की तहरीर मिलने के बाद से पुलिस छीनबीन में जुटी थी, रजबपुर पुलिस ने शक के आधार पर मृतक महिला के घर के सामने बने देवी जाटव के घर में बने शौचालय के गटर से मृतक महिला राजेश देवी के शव को बरामद कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश शुक्ल ने बताया कि मृतक महिला राजेश देवी के द्वारा पड़ोसी देवी जाट आपको कुछ रुपए उधार दिए गए थे जिसको मांगने पर उन दोनों के बीच विवाद हुआ था इसी बात का बदला लेने के लिए देवी जाटव ने मृतक महिला की हत्या करके उसके शव को अपने घर में बने शौचालय के गटर में डाल दिया लेकिन कहते हैं कि गुनाह कभी छुपता नहीं है पुलिस ने आखिरकार पूरे मामले से राज फास करते हुए मृतक महिला के शव को बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है पूरे मामले में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।