नगर निगम के कार्यालय से BJP नेता को घसीटकर बाहर फेंका, जानें क्या है माजरा

img

यूपी के जिले कानपुर में BJP नेता को घसीट कर नगर निगम के दफ्तर से बाहर निकाला गया और पुलिस के हवाले कर दिया। यह घटना मंगलवार की है। जब BJP के नेता एक शिकायत लेकर नगर निगम के दफ्तर पहुंचा था।

BJP leader

लेकिन नगर आयुक्त ने संभव पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने को कहा तो BJP नेता इस पर भड़क गया तथा अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए चिल्लाने लगा। इस के चलते नगर आयुक्त से उसकी तीखी बहस भी हुई। उसके बाद सुरक्षागार्डों ने उसे पकड़ा और घसीटते हुए दफ्तर से बाहर निकाल दिया।

BJP नेता कपिल गुप्ता ने सूटरगंज वार्ड से 2017 में सभासदी का इलेक्शन लड़ा था। कपिल गुप्ता ने बताया कि ग्वालटोली में कुछ लोग ने एक जमीन पर कब्जा किया हुआ है। इस बात की कंप्लेन कुछ व्यक्तियों ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से की थी।

इस प्रकरण को लेकर सतीश महाना ने उसे नगर आयुक्त से मिलने को कहा था। नगर आयुक्त से मिलने पर मैंने उनसे पूछा कि जमीन कब्जे के मामले में नगर निगम क्या एक्शन ले रहा है। इस पर वो भड़क गए तथा उन्होंने गार्ड बुलाकर मेरे साथ अवैध व्यवहार किया। मुझे धक्के मारकर बाहर निकाला, बाहर भी कर्मचारियों ने घसीटते हुए नीचे ले गए।

Related News