हेल्थ डेस्क. कलौंजी के तेल (Kalonji Ka Tel) के अंदर सूजनरोधी गुण, एंटी ऑक्सीडेंट, एंटी वायरल गुण और कई महत्वपूर्ण मिनरल्स पाए जाते हैं जो शरीर की कई समस्याओं को दूर करने में बेहद उपयोगी हैं। बता दें कि कलौंजी का तेल जहां बाल झड़ने की समस्या को दूर करता है वहीं गठिया के दर्द को कम करने में भी बेहद उपयोगी है। कलौंजी का तेल हर तरह के बैक्टीरिया और गंदगी से हमें बचाते हैं। आइए जानते है कलौंजी के तेल के फायदे
अगर बॉडी पर सफेद दाग की समस्या हैं तो 15 दिन तक स्किन पर लगातार कलौंजी का तेल मलें। जब ये तेल शरीर पर सूख जाए तो साफ पानी से बॉडी को साफ कर लें जिससे आपको स्किन की इस समस्या से निजात मिल जाएगी।
जो लोग गठिया के दर्द से परेशान हैं वह कलौंजी के तेल (Kalonji Ka Tel) से गठिया के लक्षणों को दूर कर सकते हैं। कलौंजी के तेल में एक चम्मच शहद और सिरका मिलाना है और दिन में दो से तीन बार प्रभावित स्थान पर लगाना है। ऐसा करने से गठिया के लक्षणों को दूर किया जा सकता है।
जिनकी शुगर अनियंत्रित रहती है उन्हें कलौंजी के तेल का सेवन करना चाहिए। एक कप कलौंजी के बीज, एक कप राई, आधा कप अनार के छिलके को पीस कर उसका चूर्ण बना कर खाने से आपका ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल रहता है।
जिनको पथरी की शिकायत होती है वह लोग 250 ग्राम कलौंजी को पीसकर शहद में अच्छी तरह से मिक्स करले फिर उसमें एक चम्मच कलौंजी का तेल (Kalonji Ka Tel) मिलाएं और एक कप गर्म पानी के साथ रोज नाश्ते से पहले खा लें। ऐसा करने से उन्हें किडनी स्टोन के दर्द से राहत मिलेगी।